Monday, January 16, 2012

मगर सपने अड़े हैं

कहे मुताबिक
मैं सब चीजों को बाहर छोड़ आया हूँ

अपनी याद को पत्तों के बीच रख आया हूँ
तुम उनके नीचे से गुज़रोगी छूते हुए
तो ओस की बूँदें तुम्हारी हथेलियों को नम कर देंगी
बस!

अपनी चाहत को सोंप आया हूँ सितारों को
किसी अँधेरी रात में एक बार उठा दोगी अपनी नज़र आसमान की तरफ
तो चमकीली लकीर बनाती एक उल्का बढ़ेगी तुम्हारे पाँवों की ओर
उन्हें चूमने की अधूरी इच्छा लिए

बेचैनी मैं अपनी धरती को सोंप आया
और छोड़ दिया उसे घूमने के लिए चौबीसों घंटे
ताकि वह खयाल रख सके इस बात का
कि दिन के समय दिन हो और रात के समय रात

मैंने सपनों से कह दिया
कि ढूँढ़ लें अब कोई और नींद की नदी
वहीं जाकर तैराएँ अपनी कागज की नाव
इस दरिया में अब पानी कम हुआ जाता है

सबने मेरी बात मान ली
मगर सपने अड़े हैं
कहते हैं - हम यहाँ के आदिवासी
इसी किनारे रहेंगे
चाहे जो हो !

4 comments:

  1. चलेगी तो सपनों की ही. अच्छी कविता है.

    ReplyDelete
  2. सपनों पर किसका जोर चला है, जो कहते है अन्ततः वही मानना पड़ता है।

    ReplyDelete
  3. आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया.

    ReplyDelete